
भास्कर ब्यूरो
- अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी,रिद्धि पांडे, बेसिक शिक्षा अधिकारी।
Paratawal, Maharajganj : गुरुवार को परतावल विकासखंड अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग के एकेडमिक इन्फो ग्रुप में एक शिक्षक द्वारा ब्राह्मण समाज की महिलाओं पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से शिक्षकों में आक्रोश फैल गया है। यह मामला बुधवार देर रात 10:33 बजे का है।बताया जा रहा है कि उक्त शिक्षक द्वारा टिप्पणी के बाद स्थानीय शिक्षक व शिक्षिकाये खासे नाराज़ हो गई। विशेष रूप से ग्रुप में शामिल महिला शिक्षिकाओं ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करने की मांग उठाई है। यह ग्रुप खंड शिक्षा अधिकारी, क्षेत्र के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों से जुड़ा हुआ है, जिसका उपयोग विभागीय सूचनाओं के आदान-प्रदान और समस्याओं के समाधान के लिए किया जाता है।
इस घटना से शिक्षा विभाग के शिक्षकों और कर्मचारियों में रोष फैल गया महिला शिक्षिकाओं ने साफ कहा कि ऐसी टिप्पणी अस्वीकार्य है और इस पर कठोर कार्रवाई होनी ही चाहिए।बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने कहा कि प्रकरण की जांच की गई है, यह एक गंभीर और चिंतनीय मामला था जिससे शिक्षा विभाग की छवि घुमिल हुआ है, शिक्षक द्वारा इस तरह किए गए कृत्य की जितनी भी निंदा की जाए कम है ।
जांच में आरोपी शिक्षक को निलम्बित कर दिया गया है, इसके अलावा शिक्षकों को निर्देश भी दिया गया है कि भविष्य में कहीं भी किसी भी शिक्षक द्वारा इस तरह का कृत्य संज्ञान में आया तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।