महाराजगंज : टाटा मिनी पिकअप और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, बाइक सवार की मौत

परतावल नगर, महाराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल-पनियारा मार्ग पर गुरुवार सुबह लगभग 5 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि खालिद मिली स्कूल के पास सामने से आ रही एक टाटा मिनी पिकअप और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

टक्कर के बाद मिनी पिकअप अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर जरलहिया निवासी 25 वर्षीय अजय साहनी के रूप में हुई है। अजय सुपर स्प्लेंडर बाइक से हरपुर से परतावल जा रहे थे, तभी सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी।
अजय अपने परिवार में दो भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटे थे।

बताया जा रहा है कि उनके पिता विदेश में रहकर परिवार की रोज़ी-रोटी का सहारा बने हुए हैं। हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में शोक की लहर है।सूचना पर पहुंची परतावल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच की जा सके।

यह भी पढ़े : ट्रंप को निक्की हेली की नसीहत, बोली- ‘चीन से निपटने के लिए भारत जैसे दोस्त की जरूरत, दुश्मन बनाकर गलती न करें’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें