महराजगंज : स्वच्छ भारत मिशन को लगा ताला, छह महीने से बंद पड़ा सामुदायिक शौचालय

महराजगंज तराई (बलरामपुर) : गांव-देहात में आज भी कई ऐसे परिवार हैं, जिनके पास व्यक्तिगत शौचालय नहीं हैं। इस स्थिति को सुधारने के लिए सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया है। इनके सही संचालन के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर मानदेय पर केयरटेकर की भी नियुक्ति की गई है।

लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते सामुदायिक शौचालयों पर ताले लटके रहते हैं। जबकि हाल ही में जिला पंचायत राज अधिकारी बलरामपुर ने सभी सहायक विकास अधिकारियों और ग्राम पंचायत सचिवों को शौचालयों को नियमित रूप से खुलवाने के निर्देश दिए थे। साथ ही, पांच-पांच सामुदायिक शौचालयों के संचालन की फोटो कार्यालय में उपलब्ध कराने के भी आदेश दिए गए थे।

इसके बावजूद विकासखंड तुलसीपुर की ग्राम पंचायत औरहिया में शुक्रवार सुबह 8:56 बजे निरीक्षण के दौरान देखा गया कि सामुदायिक शौचालय पर ताला लटका हुआ था। जबकि नियमानुसार शौचालय सुबह 5 बजे से 10 बजे तक खुला रहना चाहिए।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय पिछले छह महीनों से बंद है। पंचायती राज विभाग की उदासीनता के चलते लाखों रुपये की लागत से बना यह शौचालय ग्राम पंचायत में अनुपयोगी बना हुआ है। कागजों में भले ही शौचालय संचालित दिखाया गया हो, लेकिन धरातल पर इसकी स्थिति कुछ और ही है।

रखरखाव की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूह को दी गई है, फिर भी शौचालय पर ताला लटका है, जिससे आम ग्रामीण इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।

ग्रामीणों चिन्नू लाल, देवता, राजू, शिवप्रसाद, भुरे आदि ने पंचायती राज विभाग से मांग की है कि सामुदायिक शौचालय को नियमित रूप से खुलवाया जाए ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें