महराजगंज : उपजिलाधिकारी फरेंदा ने जल भराव क्षेत्र का किया निरीक्षण

भास्कर ब्यूरो

  • पंप सेट लगा कर बरसात के पानी के निकासी कराने का दिया निर्देश

बृजमनगंज,महराजगंज : नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड नंबर पांच रानी लक्ष्मीबाई नगर में दानपुर टोले में भारी बारिश से हुई जलभराव की समस्या को देखते हुए उप जिलाधिकारी फरेंदा शैलेन्द गौतम ने शुक्रवार को प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत को जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए पंप सेट लगा कर पानी को निकलवाने का निर्देश दिया।

उन्होंने बताया कि इस वार्ड का यह क्षेत्र नीचे होने के कारण जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो गई है।सड़क पर एक से डेढ़ फीट तक पानी बह रहा है। उन्होंने ने नगर पंचायत से ऊंची सड़क बनाने का प्रस्ताव लाने का सुझाव दिया।इस वार्ड क्षेत्र में एक दिन पूर्व गुरुवार को जल निकासी की समस्या को लेकर ग्रामीण नगर पंचायत कार्यालय पर इकठ्ठा हुए थे। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अंकित अग्रवाल,दिलीप चौधरी, राजू जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें