महराजगंज : शिक्षक हटाए जाने से छात्र उग्र, पुलिस तैनात, जांच शुरू

महराजगंज : स्थानीय नगर पालिका सिसवा कस्बे के चोखराज तुलस्यान इंटरमीडिएट कॉलेज में गुरुवार को शिक्षक नंदन सिंह को निकाले जाने पर छात्रों द्वारा किए गए बवाल और तोड़फोड़ के मामले में देर शाम जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने टीम गठित कर जांच का आदेश दे दिया। वहीं शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा गठित जांच टीम विद्यालय पहुंची।

जांच टीम में प्रधानाचार्य श्याम बहादुर और प्रधानाचार्य सुभाष चंद को नियुक्त किया गया था। शुक्रवार अपराह्न टीम विद्यालय पहुंची। टीम ने सबसे पहले कार, स्कूल बस और अन्य क्षतिग्रस्त वस्तुओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके उपरांत टीम ने विद्यालय के शिक्षकों के साथ बैठक की। बैठक में घटना के कारणों की समीक्षा करते हुए शिक्षकों से घटना के हर पहलू की जानकारी ली गई।

इसके बाद जांच टीम ने विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. शिवाजी सिंह और प्रबंध समिति से लंबी पूछताछ की। जांच टीम के सदस्य प्रधानाचार्य श्याम बहादुर ने बताया कि घटनाक्रम और उसके कारणों की गहन छानबीन की गई है, जिसकी रिपोर्ट बनाकर पूरी आख्या जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपी जाएगी।

क्या कहते हैं जिला विद्यालय निरीक्षक
जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि विद्यालय में इस तरह की घटना शर्मनाक है। टीम गठित कर हर पहलू की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

जानिए क्या था मामला
चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज, सिसवा बाजार में गुरुवार को विज्ञान शिक्षक नंदन सिंह को स्कूल से हटा दिया गया था। इससे आक्रोशित छात्रों ने पहले क्लासरूम से निकलकर स्कूल बस में तोड़फोड़ की और फिर प्रिंसिपल कार्यालय पर धावा बोल दिया। छात्रों ने वहां कुर्सी-मेज तोड़ी और यहां तक कि प्रिंसिपल डॉ. शिवाजी सिंह की कार पर भी पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रिंसिपल को किसी तरह सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

छात्रों का कहना था कि सबसे काबिल और अनुभवी शिक्षक को हटाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रदर्शन घंटों तक चलता रहा और छात्र प्रबंधन के खिलाफ विरोध दर्ज कराते रहे।

सूचना पर कोठीभार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह और सिसवा चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छात्रों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। बाद में कई दौर की बातचीत और समझाइश के बाद कुछ छात्र शांत हुए, लेकिन तनाव बना रहा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. शिवाजी सिंह ने बताया कि यह निर्णय प्रबंध समिति का है। शिक्षक नंदन सिंह को हटाने का निर्णय स्कूल की प्रबंध समिति ने लिया है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी मामले को सुलझाने में लगे हुए हैं और छात्रों की भावनाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन जिस तरीके से विद्यालय में तोड़फोड़ हुई, वह दुर्भाग्यपूर्ण है।

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद : चोरी के शक में युवक को दी भीड़ ने तालिबानी सजा

महराजगंज : स्वच्छ भारत मिशन को लगा ताला, छह महीने से बंद पड़ा सामुदायिक शौचालय

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल