
भास्कर ब्यूरो
चौक बाजार,महराजगंज। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोहड़वल निवासी उत्सव निषाद पुत्र प्रेम किशन निषाद उम्र 18 वर्ष अपने घर से मोटरसाईकिल पर दो लोग सवार होकर तेज गति से गोरखपुर, एन सी सी की परीक्षा देने जा रहा था जैसे ही चौक थाना क्षेत्र के गांव दरहटा स्थित विंध्याचल कन्नौजिया के घर के सामने पहुंचा तभी महराजगंज की तरफ से चौक को जा रही डीसीएम में सामने से मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी । जिसमें मोटरसाइकिल पर बैठे उत्सव निषाद को सिर में गंभीर चोट लग गई और बाईक चालक भी घायल हो गया।
मुकामी लोगों ने निजी साधन से उपचार के लिए जिला अस्पताल महराजगंज ले गए जहां चेकअप के दौरान चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोहड़वल निवासी उत्सव निषाद रविवार की सुबह घर से मोटर साईकिल पर दो लोग सवार होकर मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोरखपुर में एन सी सी की परीक्षा देने जा रहे थे।
सुबह समय करीब सात बजे चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा दरहटा स्थित विंध्याचल कन्नौजिया के घर के सामने जैसे ही पहुंचे कि महराजगंज की तरफ से चौक जा रही डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दिया। इस घटना में उत्सव निषाद सहित बाईक चालक भी बुरी तरह घायल हो गए।घटना को देख मुकामी लोगों ने निजी साधन से उपचार के लिए जिला अस्पताल महराजगंज ले गए जहां चेकअप के दौरान चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया।
बाईक चालक घायल का इलाज चल रहा हैं। किसी ने घटना की सूचना चौक पुलिस को दी सूचना मिलते ही चौक पुलिस मौके पर पहुंच कर डीसीएम को अपने कब्जे में लेकर थाने उठा ले गई।साथ ही शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते चलें कि उत्सव निषाद अपने माता पिता का एकलौता चिराग था।घटना को सुन सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।इस सम्बन्ध में चौक थानाध्यक्ष रामचरन सरोज से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही चौक पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना में प्रयुक्त डीसीएम को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई हैं।