
कोल्हुई, महराजगंज: नेपाल सीमा से सटे कोल्हुई थाना क्षेत्र के जोगियाबारी पुलिस चौकी के निकट सोमवार को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा और अपर पुलिस अधीक्षक ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीमा पर चौकसी बढ़ाने, तस्करी रोकने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने भारत-नेपाल सीमा का जायज़ा लिया। उन्होंने कोल्हुई थानाध्यक्ष और एसएसबी जवानों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सीमा पार से किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तस्करी की बढ़ती गतिविधियों पर चिंता जताते हुए उन्होंने नियमित पेट्रोलिंग बढ़ाने, सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा आमजन से संवाद को प्रभावी बनाने पर बल दिया।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ने लंबित मामलों की विवेचना में तेजी लाने और संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की सतत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
इस निरीक्षण के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस की सक्रियता और सतर्कता में वृद्धि होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: बस्ती : रिश में टूटा बिजली का तार, करंट से पशु की मौत गांव में हड़कंप
गाजीपुर : फर्जी हस्ताक्षर के आरोप में मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार