Maharajganj: मार्ग निर्माण में हो रही मानकों की अनदेखी, गुस्साए ग्रामीण

Maharajganj: जनपद के सदर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा बासपार बैजौली के टोला भूलनपुर से लेकर मुख्य गांव तक पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क मरम्मत कार्य किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने इस कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यह कार्य पूरी तरह मानकों की अनदेखी कर किया जा रहा है, जिससे शासन की मंशा को धता बताया जा रहा है। आप वीडियो में साफ देख सकते है किस तरीके से कार्य हो रहा है, शासन की मंशा है कि सड़कें मजबूत और टिकाऊ बनें, ताकि आम जनमानस को सुगम यातायात की सुविधा मिल सके। लेकिन मौके पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की उपस्थिति ना होना और ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से कार्य कराना संदेह उत्पन्न करता है। ग्रामवासियों का कहना है कि ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से शासन की योजनाओं और धनराशि का बंदरबांट किया जा रहा है।

गांव के राजेश, सोमई, नरदेश्वर, खदेरू मलिक समेत दर्जनों ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सड़क पर केवल सतही गिट्टी डालकर उसे पक्का बताया जा रहा है, जबकि उसकी बुनियादी मजबूती पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों का मानना है कि आने वाले वर्षा ऋतु में यह सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाएगी।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस कार्य में न तो सही ढंग से रोलर चलाया गया और न ही उचित तरीके से गिट्टी और तारकोल का उपयोग किया गया है। मानक के विपरीत कार्य होने के कारण लोगों को आशंका है कि यह सड़क कुछ महीनों में ही जर्जर हो जाएगी।

क्या कहते है जेई व ए ई..

इस संबंध में जब पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर मोहम्मद उमर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि “सड़क का निर्माण ठीक प्रकार से किया जा रहा है और मानकों के अनुरूप है।” वहीं, सहायक अभियंता (एई) कुणाल यादव का कहना है कि “सड़क की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जहां भी थोड़ी-बहुत कमी है, उसे सुधारा जाएगा।”

सरकारी योजनाओं का उद्देश्य आम जनता को लाभ पहुंचाना होता है, लेकिन जब उस पर भ्रष्टाचार की परत चढ़ जाती है, तो विश्वास डगमगाने लगता है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।

ये भी पढ़ें:

मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक, भारतीय सांसदों का डेलिगेशन का विमान हवा में लगाता रहा चक्कर
https://bhaskardigital.com/drone-attack-moscow-airport-indian-mp-delegation-plane/

यदि आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांस रोक देंगे…पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने हाफिज सईद की भाषा बोली
https://bhaskardigital.com/if-you-stop-our-water-we-will-stop-your-breath-pakistan-army-spokesperson-spoke-in-the-language-of-hafiz-saeed/

Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में चमका सोना, चांदी में मामूली गिरावट
https://bhaskardigital.com/today-gold-rate-gold-shines-in-bullion-market-slight-decline-in-silver/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास समग्र पिछडापन सूचकांक तैयार करेगी तेलंगाना सरकार सेना में किस पद पर है आप मोदी जी… डीटीेएच सेवाओं पर लगाया जा सकता है सेवा और मनोरंजन कर