
- सीमा स्तंभ संख्या-503 के पास कार्रवाई, कई बोरियां बरामद
Nichlaul, Maharajganj : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 22वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की ई-समवाय झुलनीपुर ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध नेपाली धूप लकड़ी की खेप जब्त की है। यह कार्रवाई सीमा स्तंभ संख्या-503 के पास स्थित लक्ष्मीपुरखुर्द पोस्ट क्षेत्र में की गई।
जानकारी के अनुसार, ई-कंपनी झुलनीपुर के एसीएन को गुप्त सूचना मिली थी कि सीमा के पास बड़ी मात्रा में धूप लकड़ी छिपाई गई है। सूचना के आधार पर गठित विशेष गश्ती दल जब मौके पर पहुँचा तो गन्ने के खेत में कुछ बोरियाँ संदिग्ध अवस्था में रखी मिलीं। जांच करने पर उनमें अवैध नेपाली धूप लकड़ी पाई गई।
गश्ती दल ने आस-पास के खेतों में भी तलाशी की, जहां और बोरियाँ फेंकी हुई अवस्था में बरामद हुईं। सभी बोरियों को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। इस संबंध में वन विभाग निचलौल को सूचना दे दी गई है। बरामद धूप लकड़ी की सुपुर्दगी की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।