महराजगंज : एसपी ने किया पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, पांच थानेदार बदले गए

महराजगंज। जिले में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने शनिवार को व्यापक फेरबदल करते हुए आठ उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया।

इस कार्रवाई के तहत जिले के पांच थानों की कमान नए अधिकारियों को सौंपी गई है, जबकि दो थानेदारों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस कदम को जिले की पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश के अनुसार उपनिरीक्षक राघवेन्द्र सिंह को सम्मन सेल से हटाकर पनियरा थाने का नया प्रभारी बनाया गया है।

वहीं वर्तमान थानाध्यक्ष पनियरा आशीष कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसी तरह सोहगीबरवा थाने के प्रभारी रोहित सविता को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। इन दोनों थानों पर नई तैनाती से पुलिसिंग में नई ऊर्जा आने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह को कोल्हुई थाने की जिम्मेदारी दी गई है। अब तक कोल्हुई थाने की कमान संभाल रहे गौरव राय कन्नौजिया को स्थानांतरित कर सोहगीबरवा थाने का प्रभारी बनाया गया है।

वहीं परसामलिक थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र राय को फरेन्दा थाने की कमान सौंपी गई है। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने पीआरओ अरविन्द कुमार सिंह को परसामलिक थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही फरेन्दा थाने के प्रभारी रहे प्रशांत पाठक को गैर जनपद स्थायीकरण के कारण पुलिस लाइन भेज दिया गया है।

इस फेरबदल के बाद जिले की पुलिसिंग व्यवस्था में हलचल तेज हो गई है।जानकारों का मानना है कि यह कदम कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने तथा थानों के कामकाज में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से उठाया गया है। अक्सर देखा जाता है कि लंबे समय तक एक ही स्थान पर तैनाती से कार्यप्रणाली प्रभावित होती है। ऐसे में समय-समय पर होने वाले स्थानांतरण से न केवल पुलिसकर्मियों को नए अनुभव मिलते हैं, बल्कि जनता को भी बेहतर सेवा का लाभ मिलता है।

एसपी सोमेंद्र मीणा का यह कदम जिले में अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में अहम माना जा रहा है। पनियरा और सोहगीबरवा जैसे संवेदनशील थानों पर नए थानाध्यक्ष की तैनाती से अपराधियों पर अंकुश लगाने और जनता का भरोसा बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है। जिले में हुए इस बड़े फेरबदल ने पुलिस महकमे में नई हलचल पैदा कर दी है। अब देखना यह होगा कि नए थानेदार अपनी जिम्मेदारियों को किस तरह निभाते हैं और जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने में कितना सफल होते हैं।

यह भी पढ़े : बिजनौर : पति ने पत्नी के साथ मारपीट की, एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें