महराजगंज : एसपी ने सलामी लेकर परेड का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

दैनिक भास्कर व्यूरो

महराजगंज।पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया । शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु पुलिस कर्मियों की दौड़ लगवाई तथा आगे भी शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु नियमित रूप से परेड, व्यायाम करने हेतु निर्देशित किया गया। बाद परेड पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया तथा निरीक्षण के उपरांत यू0पी0112, निर्माणाधीन आवासीय भवन, लाइब्रेरी व आरक्षी बैरक की साफ सफाई व स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था का जायजा आदि का निरीक्षण कर प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैडमिंटन हाल, मनोरंजन हाल का भी निरीक्षण किया गया ।

मेस निरीक्षण के दौरान गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने तथा समुचित साफ सफाई रखने के लिए निर्देश दिये गये । परेड के दौरान फॉरेंसिक टीम द्वारा क्राइम सीन का विमोचन किया गया जिसे पुलिस अधीक्षक द्वारा विस्तारपूर्वक उसकी बारीकियों को समझाया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थानों पर प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा भी शुक्रवार की परेड करायी गयी। शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिस कर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल भी करवाया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें