
भास्कर ब्यूरो
महराजगंज : जिले के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने आगामी होली, रमजान और ईद पर्वों के दृष्टिगत जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने थाना निचलौल में बीट प्रभारी, चौकी प्रभारी और थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता बनाए रखें और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक ने ठूठीबारी, बरगदवा, परसामलिक, निचलौल और चौक सहित अन्य संवेदनशील थाना क्षेत्रों का दौरा कर पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलने पाए, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जाए। साथ ही, गश्त बढ़ाने, संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और आम जनता के साथ समन्वय बनाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए और ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जाए। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत दी गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्योहारों के दौरान आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।