महराजगंज: इंडो-नेपाल बार्डर पर खुलेआम हो रही तस्करी, वीडियो वायरल

महराजगंज : यूपी के महराजगंज निचलौल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत इंडो नेपाल बार्डर पर हो रही तस्करी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दे यह वही बॉर्डर है जहां आये दिन तश्करी का खेल होता रहता है, भारत नेपाल बॉर्डर जहा खुला बॉर्डर होने के कारण तश्करी जोरो शोरो पर होती है, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से गाड़ी रात के अंधेरे में निकल रही है। जिसको लेकर पूरे जिले में हड़कंप मच गया।

यह मामला इंडो नेपाल बार्डर का बताया जा रहा है। इस विडियो की पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता है। वायरल वीडियो की पड़ताल को लेकर जब कस्टम अधीक्षक से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्करी का विडियो की जांच की जा रही है। इसमें शामिल लोगों की पहचान कर कार्रवाई किया जाएगा।अगर ऐसा पाया जाता है तो त्वरित कार्यवाही की जाएगी, आपको बता जानकारी के मुताबिक नेपाल बार्डर पर ठूठीबारी, चौकी लक्ष्मीपुर, चौकी शीतलपुर, , चौकी बहुवार समेत अन्य पगडंडियों से होते हुए तश्करी होता रहता है, बरहाल सीमावर्ती इलाके को देखते हुए एसएसबी व कस्टम चौकन्ना रहती है समय समय पर कार्यवाही भी करता है।

खबरें और भी हैं...

मिल्कीपुर उपचुनाव : ‘तू-तू मैं-मैं’ ने पकड़ा तूल, भाजपा बूथ एजेंट बोले – कराऊंगा F.I.R.

उत्तरप्रदेश, अयोध्या, उत्तर प्रदेश चुनाव, चुनाव, प्रदेश

Milkipur Upchunav 2025 : आखिर क्यों देरी से हुआ मिल्कीपुर उपचुनाव, भाजपा की जीत से जुड़ा है राज

उत्तरप्रदेश, अयोध्या, उत्तर प्रदेश चुनाव, चुनाव, प्रदेश, बड़ी खबर, भास्कर +

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल