
भास्कर ब्यूरो
- सरफराज की मॉडल का हुआ पेटेंट, जिले का दूसरा पेटेंट होने का मिला गौरव
Paratawal Nagar, Maharajganj : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और जिला विज्ञान क्लब महाराजगंज के प्रयास से बाल वैज्ञानिक सरफराज अहमद ने सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए एक विशिष्ट प्रकार का जूता तैयार किया है जो विपरीत परिस्थिति में होने पर आर्मी हेडक्वार्टर को लोकेशन तथा उनके स्थान की जानकारी दे देगा और कमान कार्यालय द्वारा मुसीबत में फंसे उसे सैनिक का रेस्क्यू किया जा सकेगा। सरफराज खान के जूते का पेटेंट विज्ञान क्लब के द्वारा कराया जा चुका है जिसका प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार परतावल विकासखंड के लक्ष्मीपुर जलहिया गांव में चाय की दुकान चलाने वाले मोहम्मद अली का पुत्र सरफराज शुरू से ही वैज्ञानिक बनने की तमन्ना रखता है और उसे आगे बढ़ाने के लिए विज्ञान संचारक ने प्रेरित किया।उन्हें विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक सामग्रियों को उपलब्ध कराकर इस विशिष्ट मॉडल का निर्माण कराया है।जिला विज्ञान क्लब महाराजगंज के मेजर अखिलेश्वर राव व विमल पांडे ने बताया कि शीघ्र ही विशिष्ट मॉडलों की एक प्रदर्शनी जिला अधिकारी सभा कक्ष में आयोजित होगी और उसे पेटेंट कराने का प्रयास किया जाएगा।