
Maharajganj : जनपद में एसआईआर कार्य को तीव्र गति से आगे बढ़ाया जा रहा है। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में लगे बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए ग्राम स्तर पर सहयोगी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
जिलाधिकारी ने दैनिक भास्कर टीम से विशेष बातचीत में बताया कि राजस्व विभाग के लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बीएलओ के सहयोग के लिए लगाया गया है। इनकी जिम्मेदारी है कि वे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ को हैंड-होल्डिंग और आवश्यक सहयोग प्रदान करें, ताकि कार्य सुचारु रूप से संपन्न हो सके।
जनपद में कुल 19 लाख 92 हजार 459 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से अब तक लगभग 40 प्रतिशत से अधिक एसआईआर कार्य पूरा किया जा चुका है। लक्ष्य को समय पर पूरा करने के लिए दैनिक आधार पर कार्य किया जा रहा है। उनका कहना है कि प्रत्येक दिन निर्धारित संख्या में मतदाता सूची का सत्यापन और अद्यतन किया जा रहा है, जिससे शेष कार्य शीघ्र ही पूरा हो सके।
जिलाधिकारी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में स्पष्ट किया कि मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण लोकतांत्रिक प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके माध्यम से नए मतदाताओं को सूची में जोड़ा जाता है और पुराने रिकॉर्ड को अद्यतन किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न रहे। इसी उद्देश्य से बीएलओ को ग्राम स्तर पर सहयोगी अधिकारियों की मदद दी जा रही है।
एसआईआर कार्य की प्रगति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में समीक्षा बैठकें आयोजित की जा रही हैं, जिनमें बीएलओ और सहयोगी अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कार्य की गति और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए टीमों को स्पष्ट लक्ष्य दिए गए हैं।

प्रशासन का मानना है कि इस बार मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए सभी विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजस्व विभाग, पंचायत विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी मिलकर इस कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को मिलेगा सम्मान
जनपद में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य को गति देने के लिए प्रशासन ने प्रेरणादायक पहल शुरू की है। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को प्रतिदिन बीएलओ ऑफ द डे के रूप में चुना जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य बीएलओ को प्रोत्साहित करना और उन्हें कार्य के प्रति अधिक जिम्मेदार बनाना है।
जिलाधिकारी ने कहा कि एसआईआर कार्य पूर्ण होने के बाद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से शीर्ष 20 बीएलओ का चयन किया जाएगा। इन अधिकारियों को सम्मानित कर उनकी मेहनत और योगदान की सार्वजनिक रूप से सराहना की जाएगी। प्रशासन का मानना है कि इस तरह की पहल से बीएलओ में प्रतिस्पर्धा और उत्साह बढ़ेगा, जिससे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जा सकेगा।
अपील
जिन नागरिकों ने अब तक फॉर्म जमा नहीं किए हैं, वे शीघ्र फॉर्म भरकर बीएलओ को दें। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए एसआईआर कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना आवश्यक है।










