महराजगंज : धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

बृजमनगंज, महराजगंज : इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही धार्मिक उत्साह, भक्ति और उल्लास के बीच मनाया गया। हर तरफ राधे-राधे और जय कन्हैया लाल की के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। देर रात श्रीकृष्ण के जन्म के बाद कार्यक्रमों का समापन हुआ।

नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में स्थित शिवालय मंदिर को आकर्षक झांकियों, झालरों और विद्युत सज्जा से सजाया गया था। इसके अलावा अन्य स्थानों और मंदिरों में भी धार्मिक समितियों द्वारा भव्य आयोजन किए गए। इनमें भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की झलक श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी।

अर्धरात्रि में जैसे ही घड़ी ने बारह बजाए और जन्म का समय आया, क्षेत्र का पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। घंटों-घड़ियालों की ध्वनि, शंखनाद और जयकारों के बीच बाल गोपाल का अभिषेक और जन्मोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी जताई।

भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पूरे दिन और रातभर मंदिरों व घरों में भजन-कीर्तन के कार्यक्रम चलते रहे। इसी क्रम में थाना परिसर बृजमनगंज में आकाशवाणी गोरखपुर के कलाकार राजेश्वर और आशुतोष, तथा महिला कलाकार कोमल ने श्रीकृष्ण की लीलाओं का मंचन किया। साथ ही कृष्ण भक्ति के जागरण प्रस्तुत किए, जिन्हें सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।

छोटे-छोटे बच्चों ने भी कृष्ण, राधा और गोपियों की वेशभूषा में मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। वहीं, विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसका सैकड़ों लोगों ने आनंद उठाया।

इसी प्रकार नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8, छत्रपति शिवाजी नगर में युवाओं द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित कर जन्माष्टमी मनाई गई। प्रसाद वितरण में महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। अनुमान है कि दर्जनों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। चौराहों और मंदिर परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। श्रद्धालुओं ने बताया कि इस बार का आयोजन पहले से कहीं अधिक भव्य रहा। गांव-गांव से लोग दर्शन के लिए पहुंचे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुल मिलाकर थाना बृजमनगंज का यह जन्माष्टमी महोत्सव धार्मिक आस्था, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक उत्सव का जीवंत उदाहरण बन गया। थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने सभी श्रद्धालुओं का आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये भी पढ़ें: कासगंज : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

बाराबंकी : बिना पूर्व सूचना बिजली कटौती पर बवाल, उपभोक्ताओं ने किया पावर हाउस का घेराव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें