
सोनौली, महराजगंज। नेपाल-भारत सीमा से महज कुछ ही दूर स्थित रुपन्देही जिले के भैरहवा के प्रतिष्ठित होटल निर्वाणा लक्ज़री इंटरनेशनल में बीती रात गोली चलने की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है।
फायरिंग में होटल के सुरक्षा गार्ड मीनबहादुर परियार (27 वर्ष) घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, गोली उनके दाहिने जांघ में लगी। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को अब स्थिर बताया है। घटना की सूचना मिलते ही रुपन्देही पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और होटल परिसर को घेर लिया।
पुलिस प्रवक्ता डीएसपी सूरज कार्की ने बताया कि गोली चलाने वाले की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। होटल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। डीएसपी कार्की ने कहा कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही घटना के कारणों का खुलासा किया जाएगा। घायल मीनबहादुर परियार बुटवल उपमहानगरपालिका 15 के निवासी हैं। वे पिछले कुछ समय से होटल निर्वाणा में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत थे।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात में अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
कई लोग घरों से बाहर निकल आए और स्थिति को समझने की कोशिश करने लगे। घटना के बाद पुलिस ने होटल और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश जारी है और सीमा क्षेत्र में भी निगरानी बढ़ा दी गई है।











