Maharajganj : सुशासन दिवस पर नगर पालिका परिषद में विचार गोष्ठी

  • अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

Maharajganj : नगर पालिका परिषद महराजगंज की अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि निर्मेश मंगल ने पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर ‘सुशासन दिवस’ के अंतर्गत नगर पालिका परिषद कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन, व्यक्तित्व और सुशासन की अवधारणा पर विस्तार से चर्चा की गई।

डॉ. पुष्पलता मंगल ने कहा कि अटल जी का जीवन सादगी, सिद्धांत, लोकतांत्रिक मर्यादा और राष्ट्रसेवा का प्रतीक रहा है। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही पारदर्शी, जवाबदेह और जनहितकारी प्रशासन की स्थापना संभव है। इस अवसर पर संपत्ति लिपिक इम्तेयाज खान, कैशियर के. एन. पटेल, संग्रह अमीन राममूरत गुप्ता, ओमप्रकाश लाल, इन्द्रेश कुमार, उमाशंकर, बलराम जायसवाल, सुभाष, जगमोहन राय, अजय गौतम, विग्नेश्वर तिवारी, मुकेश भारती सहित नगर पालिका परिषद के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अटल बिहारी वाजपेयी जी का जीवन सुशासन, संवेदनशीलता और राष्ट्रहित के लिए समर्पित रहा है। सुशासन दिवस का उद्देश्य यही है कि हम उनके आदर्शों को आत्मसात कर जनता को पारदर्शी और ईमानदार प्रशासन दें। नगर पालिका परिषद महराजगंज इसी संकल्प के साथ निरंतर कार्य कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें