Maharajganj : त्योहारों पर सुरक्षा का कड़ा पहरा, चौक पुलिस सतर्क, संवेदनशील स्थानों पर बढ़ाई गई निगरानी

भास्कर ब्यूरो

Chowk Bazaar, Maharajganj : महराजगंज जनपद के चौक थाना क्षेत्र में आगामी धनतेरस, दीपावली और छठ पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। त्योहारी भीड़ के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए चौक थाने की टीम ने व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं।
भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, सर्राफा बाजार, बैंकों और अन्य संवेदनशील इलाकों में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग लगातार जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल अलर्ट मोड पर है।

चौक थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि त्योहारों के समय शरारती तत्वों पर पैनी नज़र रखी जा रही है, साथ ही मुख्य बाज़ारों में गश्त भी बढ़ा दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और चौक थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर चौकसी और निगरानी को और सख्त कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने आमजन से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि त्योहारों का माहौल शांतिपूर्ण और सुरक्षित बना रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें