Maharajganj : स्कूल की बदहाल व्यवस्था उजागर, 52 बच्चे जोखिम में पढ़ने को मजबूर

Jaunpur, Maharajganj : शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के तमाम दावों के बावजूद महराजगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गजाधरपुर की स्थिति बेहद चिंताजनक है। यहां पढ़ने वाले 52 बच्चों को आज भी खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। विद्यालय के ठीक सामने दाहिनी ओर गहरा तालाब स्थित है, लेकिन उसकी सुरक्षा के लिए चारदीवारी तक नहीं बनी है।

प्रधानाध्यापक दयाशंकर पाल ने बताया कि विद्यालय में अधूरे शौचालय के कारण समुचित सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिससे बच्चों को मजबूरी में खुले में जाना पड़ता है। दो तरफ बाउंड्री न होने के कारण खुले मैदान में घूमते आवारा पशु और तालाब के किनारे खेलते बच्चों को किसी भी समय हादसे की आशंका बनी रहती है।

अभिभावक रामकुमार, संदीप, राजेश और राकेश कुमार ने बताया कि कई बार संबंधित विभाग से विद्यालय परिसर में शौचालय की मरम्मत और चारदीवारी निर्माण की मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जिससे बच्चों की संख्या दिन-ब-दिन घटती जा रही है।

इस संबंध में प्रधान प्रतिनिधि हरिश्चंद्र उपाध्याय का कहना है कि अधूरी बाउंड्री के लिए कई बार बजट की मांग की गई है। धनराशि स्वीकृत होने पर अधूरी बाउंड्री पूरी कराई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें