महराजगंज: स्कूली छात्र कीचड़ भरे रास्ते को करते है पार, चलना दुश्वार

महराजगंज: विकास खंड बृजमनगंज के ग्राम पंचायत गोपालपुर के टोला लक्ष्मीनगर में इन दिनों मुख्य मार्ग की हालत खराब है। जरा सी बारिश होने पर सड़क पर कीचड़ हो जाने से पैदल चलना मुश्किल हो जाता है।

गांव के सटे बृजमनगंज बहादुरी मार्ग पर कंपोजिट विद्यालय व क्षेत्र के अन्य विद्यालयों पर गांव के जाने वाले करीब 3 दर्जन से अधिक बच्चे कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुजरते है। छोटे बच्चों को स्वजन कंधों पर बिठाकर रास्ता पार करवाते है। वही पैदल जाने वाले छात्रों को कीचड़ भरा रास्ता होने से उनकी ड्रेस जूते मोजे, के साथ कीचड़ में फिसलकर गिरने से उनका बैग भी भीग जाता है।

बच्चों के साथ बड़ों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव का यह मुख्य मार्ग काफी दिनों से क्षतिग्रस्त है इसके साथ नाली का पानी सड़क आ जाता है जिमेदारों की उदासीनता से अभी तक समस्या का समाधान नही निकल सका। घर से निकलते ही बाइक से फिसलकर लोग गिर कर लोग चोटिल हो रहे है।

पैदल चलने वालों को काफी समस्या हो रही है पैर कीचड़ में धंस जाते हैं। ग्रामीणों ने समस्या के निजात के लिए जिलाधिकारी महराजगंज, मुख्य विकास अधिकारी समेत अन्य अदजीकरियों को पत्र देकर शिकायत की है। जमीर खान, संजय वरुण,कृष्णा यादव,इसराइल खान, रहीश अंसारी, सोहराब, नौशाद अहमद, ओबैदुल्लाह, महतो, आदि ग्रामीणों ने इस कीचड़ भरे सड़क का निजात की मांग की है।

इस मामले में एडीओ पंचायत बृजमनगंज गुलाब पाठक ने बताया कि मौके का निरक्षण कराया गया है। लक्ष्मीनगर में जलजीवन मिशन के तहद मार्ग खोद कर डाले गए पाइपों के गड्ढों को भरा नही गया है,इसके अलावा गांव के पश्चिम नहर पर पिच मार्ग बन जाने से गांव से निकल रही नाली का मार्ग अवरुद्ध हो जाने से पाइप डालने के लिए गांव में खोदे गड्ढों में पानी इकट्ठा हो जा रहा है ऊपर से बारिश से और समस्या डबल हो गयी है, जिससे गांव के मार्ग पर पानी भरा हुआ है। गांव के लोगो से बात चीत करके नाली के समस्या का समाधान कराकर गड्ढों को भरवा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

‘अगर मातृभाषा मां है तो हिंदी हमारी दादी है..’ पवन कल्याण ने भाषा विवाद पर राज ठाकरे को सुनाया
https://bhaskardigital.com/mother-tongue-hindi-language-pawan-kalyan-slammed-raj-thackeray/

बीवी का फोन और मैच की फीस… बुमराह बोले- ‘लोग मेरे नाम से पैसा कमा रहे..
https://bhaskardigital.com/wife-phone-and-match-fees-bumrah-said/

कांवड़ियों के तांडव पर जयंत चौधरी ने कहा- ‘दुकानदारों के साथ बदतमीजी करना गलत है…’
https://bhaskardigital.com/uproar-kanwariyas-jayant-chaudhary-wrong-to-misbehave-with-shopkeepers/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु