महराजगंज: अधिकारियों के आदेश को पलीता, बिना मान्यता धड़ल्ले से चल रहा स्कूल

महराजगंज: शासन के निर्देश पर अप्रैल माह में सभी जिलों में बिना मान्यता के संचालित हो रहे विद्यालयों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए गए थे। इस क्रम में महाराजगंज जिले की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) रिद्धि पांडे ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया था कि अपने-अपने विकास खंड क्षेत्र में जो भी विद्यालय बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए।

इस अभियान के तहत लक्ष्मीपुर और नौतनवा ब्लॉक में कई विद्यालयों को बंद कराया गया। वहीं, निचलौल खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में छितौना गांव में कक्षा 1 से लेकर हाई स्कूल स्तर तक संचालित एक अवैध विद्यालय को ध्वनि यंत्र (दुग्गी) और मुनादी के माध्यम से बंद कराया गया। हालांकि, इस कार्रवाई के कुछ समय बाद ही वह विद्यालय पुनः संचालन में आ गया। सूत्रों के अनुसार, यह विद्यालय अब भी मान्यता विहीन है, फिर भी शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की कथित मिलीभगत से इसे दोबारा खोल दिया गया है। इससे शासन की मंशा पर सवाल उठने लगे हैं और शिक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है।

इस मामले में जब खंड शिक्षा अधिकारी निचलौल आनंद मिश्रा से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि “मैंने विद्यालय का निरीक्षण किया है, लेकिन वह मुझे संचालन की स्थिति में नहीं मिला।” वहीं, इस पूरे प्रकरण पर जिला बीएसए रिद्धि पांडे ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यदि पुनः यह विद्यालय संचालित होता पाया गया, तो उसके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाएगी।

इस घटनाक्रम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि शासन की सख्ती के बावजूद कुछ विद्यालय संचालक और विभागीय कर्मचारी नियमों को ताक पर रखकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। आवश्यकता है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहे और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

ये भी पढ़ें:

कर्नाटक में SC-ST से भेदभाव पर जेल और जुर्माना का प्रावधान, क्या है कांग्रेस का रोहित वेमुला बिल?
https://bhaskardigital.com/karnataka-what-is-congresss-rohith-vemula-bill/

दिल्ली में शुरू हो रहा टूरिज्म फेलोशिप प्रोग्राम, 40 हजार युवाओं को दिल्ली सरकार देगी हर महीने 50,000 रुपये
https://bhaskardigital.com/tourism-fellowship-program-delhi-cm-give-50000-rupees-every-month/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत