
Partawal, Maharajganj : विकास खंड परतावल के अंतर्गत छपिया ग्राम सभा में स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत चिंताजनक स्थिति में है। गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि महीनों से सफाई कर्मी गांव में नहीं आए, जिसके चलते नालियां जाम हो गई हैं और जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बन गई है।
नालियों के जाम होने से गांव के मुख्य रास्तों पर गंदा पानी फैल गया है, जिससे राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे अधिक दिक्कतें हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गंदगी और जलजमाव के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि ग्राम सभा में सफाई के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई जा रही है और जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई और नालियों की नियमित सफाई शुरू नहीं हुई, तो वे मजबूरन विकास खंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल सफाई कर्मियों की तैनाती की जाए और स्वच्छता व्यवस्था को बहाल किया जाए, ताकि गांव को गंदगी और बीमारी से बचाया जा सके।










