Maharajganj : समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी रहे सतर्क, गणेश पांडे

Maharajganj : समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडे उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए गणेश शंकर पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बड़े पैमाने पर पीडीए के लोगों का नाम सुनियोजित तरीके से हटाकर वोट की चोरी कर रही है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी सतर्क रहकर अपने बूथ की वोटर लिस्ट लगातार चेक करते रहें।

जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने कहा कि सभी बूथों पर बी.एल.ए. की नियुक्ति यथाशीघ्र कर ली जाए। बूथों की मजबूती से ही हम भाजपा का जवाब दे सकते हैं। श्री यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर पीडीए पंचायत का आयोजन कर संविधान को बचाने एवं 2027 में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जी-तोड़ मेहनत करने की जरूरत है।

बैठक को बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रवण पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रणय गौतम, राजू दुबे, छात्र सभा जिला अध्यक्ष यज्ञदत्त पासवान, शत्रुघ्न कनौजिया, युवजन सभा जिला अध्यक्ष अमरजीत साहनी, विधानसभा अध्यक्ष अर्जुन यादव, विक्रम यादव, अरविंद यादव, वरिष्ठ सपा नेता रामगोपाल यादव, राजेश निषाद, राजकुमार निषाद, गीता रत्नों पासवान, मक्खू प्रसाद, महिला सभा की जिला अध्यक्ष सत्यभामा सिंह ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर इंदु गौतम, सुमन यादव, रामनारायण यादव, राजाराम भारती, सुदेश पटेल, परमहंस निषाद, लकी अली, बोनी शेख, अमरनाथ यादव, हीरालाल जख्मी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन जिला महासचिव समसुद्दीन अली सिद्दीकी ने किया।

ये भी पढ़ें: Jalaun : टोल पर बाल-बाल बची टाटा सफारी, अचानक लगी आग

अखिलेश यादव पर भाजपा का पलटवार, सपा राज में लालबत्ती की गाड़ियों में घूमते थे माफिया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें