महराजगंज : क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने सीएम योगी से की मुलाकात

महराजगंज। लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास, 5 कालिदास मार्ग पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विधायक ने जनपद की विभिन्न समस्याओं और आवश्यक विकास कार्यों से संबंधित एक पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा और समस्याओं को विस्तार से अवगत कराया।

मुख्यमंत्री से की गई मुलाकात में विशेष रूप से चौक नगर पंचायत की प्रमुख सड़कों की मरम्मत की आवश्यकता को रेखांकित किया गया। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि चौक नगर पंचायत की कुछ सड़कों का निर्माण होना आवश्यक है। इस पर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि नगर पंचायत क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाएगा। इसके साथ ही एक अहम प्रस्ताव के रूप में चौक स्थित मिनी स्टेडियम को दिग्विजय नाथ इंटर कॉलेज को हस्तांतरित करने का आग्रह भी विधायक द्वारा किया गया।

उन्होंने तर्क दिया कि इस स्थान का बेहतर उपयोग तभी संभव है जब इसे एक सुशासित शैक्षणिक संस्था के अधीन लाया जाए, जिससे खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिल सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सुझाव पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए संबंधित विभागों को यथाशीघ्र आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश देने का आश्वासन दिया।

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनपद की समस्त विकास योजनाओं एवं जनसुविधाओं से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने विधायक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा इस प्रकार से सक्रिय भागीदारी ही जनहित के कार्यों को गति देती है। यह मुलाकात जनपद के नागरिकों के लिए एक सकारात्मक संकेत है जो यह दर्शाता है कि सरकार विकास कार्यों को लेकर संवेदनशील है और जन समस्याओं के समाधान के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर संजीव शुक्ला,अशोक विश्वकर्मा मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु