
Kolhui, Maharajganj : क्षेत्र में चोरों की अफवाह थमने का नाम नहीं ले रही है। जगह-जगह चोरी और छिनैती की बातें लगातार फैलती जा रही हैं, जबकि पुलिस दिन-रात एक कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
बीते रविवार की रात उपनगर कोल्हुई के वार्ड नंबर 2, 3 व 4 में चोरों की अफवाह फैल गई। इससे लोग सतर्क हो गए और तत्काल कोल्हुई थानाध्यक्ष को सूचना दी। उपनिरीक्षक अंजनी कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और काफी तहकीकात के साथ लोगों से पूछताछ की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका।
इसी तरह, शनिवार की रात परसौना में एक युवक द्वारा संदिग्ध युवकों की पिटाई का मामला जंगल की आग की तरह फैल गया। उसका भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। ग्राम गुलरिहा कला में भी एक संदिग्ध युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा। कोल्हुई पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और युवक से कई घंटे तक पूछताछ की। युवक अपना नाम सलमान और पिता का नाम तो बता पाया, लेकिन केवल मड़ियाहूं, लखनऊ का ही पता बताया। उसकी बातें पुलिस को विक्षिप्त सी लगीं। एसएसबी के जवानों ने भी पूछताछ की, लेकिन कुछ खास हासिल नहीं हुआ।
इसी बीच उसके परिजन डॉक्टर समेत दवाओं के कागजात लेकर थाने पहुंचे। सारी पुष्टि के बाद पुलिस ने युवक को परिजनों के हवाले कर दिया। इसके अलावा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से भी अफवाहें सुनने को मिल रही हैं।
थानाध्यक्ष गौरव राय कन्नौजिया रातभर अपने मातहतों के साथ पूरे क्षेत्र में गश्त करते रहे। उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों पर संयमित रहें और तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस हर स्तर से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर है।
ये भी पढ़ें: Sitapur : नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया
परेशान न हों, इलाज में मदद करेगी सरकार : मुख्यमंत्री