महराजगंज : सड़क सुरक्षा बैठक, ब्लैक स्पॉट खत्म करने को डीएम का आदेश

महराजगंज : सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि मुख्य सड़कों के किनारे साइनेज लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि सड़क यातायात सुरक्षित हो और आम जनमानस को यात्रा के दौरान कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय के नजदीक विभिन्न कार्यालयों व प्रमुख प्रतिष्ठानों को प्रदर्शित करने वाले साइनेज भी लगाए जाएं। साथ ही सुरक्षित आवागमन के दृष्टिगत अन्य आवश्यक उपाय भी सुनिश्चित किए जाएं।

जिलाधिकारी ने 2025 में विभिन्न मार्गों पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट के संदर्भ में तात्कालिक और दीर्घकालिक कार्यवाहियों की कार्ययोजना प्रस्तुत करने और ब्लैक स्पॉट समाप्त करने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन स्थलों पर तीन या उससे अधिक मौतें सड़क दुर्घटनाओं में हुई हैं, वहां पुलिस, एआरटीओ और संबंधित कार्यदायी संस्था की संयुक्त टीम जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे। उन्होंने सड़क के किनारे खंभों और पेड़ों पर रिफ्लेक्टर अवश्य लगवाने के निर्देश दिए।

डीएम ने निर्माणाधीन मार्गों पर मानक के अनुसार बैरियर लगाने और संबंधित विभाग को सड़कों के किनारे झाड़ियों की कटाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निजी अस्पतालों में भी सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए बेड की संख्या बढ़ाने को कहा। विद्यालयों में सड़क सुरक्षा क्लब की बैठक नियमित रूप से कराने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना जरूरी है।

डीएम ने एआरटीओ को निर्देश दिया कि गाड़ियों की फिटनेस जांच गुणवत्तापूर्ण ढंग से होनी चाहिए, मानक के अनुरूप न पाए जाने पर उन्हें सीज करने की कार्यवाही करें। पुलिस और एआरटीओ को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु व्यापक स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने पर बल दिया।

उन्होंने जागरूकता अभियान को डिग्री और इंटर कॉलेजों में प्रमुखता से चलाने को कहा। डीएम ने कहा कि एक व्यक्ति के साथ उसका पूरा परिवार जुड़ा होता है और सड़क हादसों में प्रायः युवा वर्ग ही दुर्घटना का शिकार होता है, जिसका दुष्प्रभाव कहीं ज्यादा होता है। इसलिए सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के साथ विभागों को लोगों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना चाहिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी आर.के. मिश्रा सहित सड़क सुरक्षा से संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: कन्नौज: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाई, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

झांसी: मोंठ में बुजुर्ग महिला पर गाय ने किया हमला, हालत नाज़ुक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें