
महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र के बटईडीहा गांव में रहने वाले एक दिव्यांग दंपति के साथ प्रशासनिक उपेक्षा का मामला सामने आया है। रीना और अर्जुन नामक दंपति का आरोप है कि उनकी पट्टे की जमीन पर बिना अनुमति और बिना जानकारी के जबरन आरसीसी सड़क बना दी गई है। पीड़ितों ने इसकी कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।
दंपति का कहना है कि वर्षों से वे उक्त भूमि पर खेती और निवास कर अपना जीवन यापन कर रहे थे। अचानक एक दिन बिना किसी नोटिस के सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया, जिससे उनकी जमीन का अस्तित्व ही समाप्त हो गया। दोनों शारीरिक रूप से विकलांग हैं, और बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने में असमर्थ हैं।
रीना ने बताया, हमने कोल्हुई थाने, तहसील और जिलाधिकारी कार्यालय में कई बार शिकायतें दीं। जांच तो हुई, मगर न तो निर्माण रुका, न ही जमीन वापस मिली। हम गरीब हैं, इसलिए शायद कोई हमारी सुन नहीं रहा। ग्रामीणों ने भी इस कार्यशैली पर नाराजगी जताई है और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस तरह कमजोर वर्गों की जमीनों पर कब्जा कर सड़कें बना दी जाएंगी, तो आमजन का भरोसा प्रशासन से उठ जाएगा।
जब इस संबंध में ग्राम प्रधान से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि, निर्माण कार्य सरकारी जमीन पर हो रहा है। राजस्व विभाग की पैमाइश के आधार पर कार्य कराया जा रहा है। जब कि कोल्हुई थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को तत्काल रोक दिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।
पीड़ित दंपति ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन के लिए मजबूर होंगे।जिस की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी।
ये भी पढ़ें:
ट्रंप का टैरिफ बम : जापान-कोरिया के बाद अब इन देशों पर वार… आखिर में दी ये चेतावनी
https://bhaskardigital.com/trumps-tariff-bomb-after-japan-korea-now-attack-on-these-countries-finally-gives-this-warning/
Ajab -Gajab : चचा जी के ठुमकों ने मचाया इंटरनेट पर तूफान, ‘कजरारे’ गाने पर किया ऐसा डांस कि लोग बोले – ऐश्वर्या भी शरमा जाएं!
https://bhaskardigital.com/ajab-gajab-chacha-jis-dance-created-a-storm-on-the-internet-he-danced-on-the-song-kajraare-in-such-a-way-that-people-said-even-aishwarya-would-blush/