
भास्कर ब्यूरो
- नौतनवा, निचलौल एवं लक्ष्मीपुर ब्लॉक यू-डाइस कार्य में धीमी प्रगति,बीईओ को तीन दिनों में कार्य पूर्ण करने के निर्देश
Maharajganj : जिला बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय में समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।जिसमें शिक्षा व्यवस्था की कई योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने की। बैठक में यू-डाइस की प्रगति, डीबीटी के लंबित प्रकरणों तथा स्वच्छता रैंकिंग एवं इंस्पायर अवार्ड नामांकन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।यू-डाइस कार्य में प्रगति धीमी रही ।बैठक में नौतनवा, निचलौल एवं लक्ष्मीपुर ब्लॉक यू-डाइस कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं कर पाए हैं। इस पर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी गई और निर्देशित किया गया कि वे आगामी तीन दिवस के भीतर यू-डाइस कार्य को पूर्ण करें। बीएसए ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक में डीबीटी के अंतर्गत लंबित मामलों पर भी चर्चा हुई। यह निर्देश दिया गया कि सभी लंबित प्रकरणों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित किया जाए ताकि लाभार्थी छात्रों को समय पर सहायता प्राप्त हो सके।सभी विद्यालयों को स्वच्छता रैंकिंग के लिए पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं।विद्यालयों में स्वच्छता को बढ़ावा देने और छात्रों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत सभी उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतीक रूप में कम से कम पांच छात्रों का नामांकन करें। यह योजना छात्रों में नवाचार और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है।
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि विद्यालय स्तर पर इन निर्देशों के पालन में कोई लापरवाही पाई जाती है,तो संबंधित प्रधानाध्यापक एवं खंड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।इस समीक्षा बैठक ने शिक्षा विभाग की प्राथमिकताओं को रेखांकित किया और यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध और प्रभावी ढंग से हो।