प्रयागराज : भनौरी गांव में लाखों की चोरी गर्भवती महिला पर हमला – एसीपी बोले, जल्द होगा खुलासा

प्रयागराज : यमुनापार के कौंधियारा थाना क्षेत्र के भनौरी गांव में हुई चोरी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पीड़ित ने अपनी दी गई तहरीर में बताया कि चोर बाउंड्री फांदकर घर में घुसे और दो बक्से, दो बोरी अनाज व एक मोबाइल फोन उठा ले गए।

बक्सों में करीब सोलह लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने और साढ़े चार लाख रुपये नकद रखे थे। विरोध करने पर गर्भवती महिला अंजलि पटेल को चोरों ने दीवार पर सिर मारकर बेहोश कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है।

एसीपी कौंधियारा विवेक यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि चोरी की घटना गंभीर है। पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं और जांच हर पहलू से की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा। अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद : हत्या कर शव जंगल में फेंका, तीन आरोपित गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी : हाथियों के आतंक से परेशान किसानों का फूटा गुस्सा, बेलरायां वन कार्यालय का किया घेराव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें