महराजगंज : मान्यता आठवीं तक इंटर तक पढ़ाई, डीआईओएस ने विद्यालय कराया बंद

  • जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्रवाई से मचा हड़कंप,कई वर्षों से बेखौफ चल रहा था विद्यालय 
  • बागापार और नगरपालिका के अमरुतिया में संचालित था विद्यालय, खुद मौके पर पहुंचे डीआईओएस

महराजगंज। कक्षा आठ तक की मान्यता लेकर इंटर तक की पढ़ाई! सुनने में तो अजीब लगेगा लेकिन ये सोलह आना सच है। कक्षा आठवीं तक की मान्यता लेकर इंटर की कक्षाओं का चलाना जिले के सदर ब्लाॅक के दो स्कूलों को भारी पड़ गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर स्कूलों का संचालन बंद कराया, साथ ही स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को नोटिस देकर 24 घंटे में जवाब तलब किया है।

मामला सदर विकास खंड के ग्राम पंचायत बागापार में अमरावती देवी स्कूल की मान्यता सिर्फ कक्षा आठ तक प्राइमरी स्तर की मिली, लेकिन स्कूल में 12 तक के विद्यार्थियों का न सिर्फ प्रवेश लिया जा रहा था, बल्कि कक्षाएं भी संचालित होती मिलीं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्य से मान्यता के सम्बन्ध में पूछा तो वह समुचित जवाब न दे सके। डीआईओएस ने प्रधानाचार्य व प्रबंधक को नोटिस दिया कि क्यों न उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए।

इसी तरह नगर पालिका परिषद महराजगंज के अमरुतिया में अशोक नगर वार्ड संख्या-5 में आइडिया कान्वेंट का संचालन मिला। इनकी मान्यता भी बेसिक शिक्षा परिषद की था, लेकिन प्रवेश व कक्षाएं इंटरमीडिएट तक चलाई जा रही थीं। संचालन बंद कराकर यहां भी प्रबंधक व प्रधानाचार्य को नोटिस देकर 24 घंटे में जवाब मांगा गया।

सदर क्षेत्र के दो स्कूल प्राइमरी की मान्यता लेकर इंटर कक्षाओं का संचालन कर रहे थे। दोनों स्कूलों का संचालन मौके पर पहुंचकर रोक दिया गया। जवाब मांगा गया है। जवाब लेकर जुर्माना लगाने के साथ उचित कार्रवाई की जाएगी।

प्रदीप कुमार शर्मा, डीआईओएस

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें