
कातरारी/परतावल,महराजगंज। सरकारी योजनाओं के अंतर्गत गरीबों को मिलने वाले राशन की कालाबाजारी की एक बड़ी घटना परतावल ब्लॉक के ग्रामसभा कुसुम्हा से सामने आई है। ग्राम के कोटेदार धर्मेंद्र के खिलाफ गंभीर अनियमितताओं की पुष्टि होने पर एफआईआर दर्ज की गई है।
खाद्य एवं रसद विभाग की प्राथमिक जांच में यह खुलासा हुआ कि कोटेदार ने लाभार्थियों को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न नहीं दिया, बल्कि सरकारी राशन को खुले बाजार में बेच दिया। इस मामले में पूर्ति निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय की तहरीर पर कार्रवाई की गई है।
जिलापूर्ति अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि एक शिकायत मिलने पर जांच टीम गठित की गई थी। जांच में अनियमितता पाई जाने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई गई। उन्होंने कहा, “राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। जो भी कोटेदार गड़बड़ी करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई तय है।”
श्यामदेउरवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी कोटेदार के खिलाफ 1955 की धारा 3/7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें – फिर डराने लगा कोरोना : 24 घंटे में 7 मौतें, दिल्ली में बुजुर्ग की गई जान, पढ़ें लेटेस्ट रिपोर्ट
https://bhaskardigital.com/corona-started-scaring-again-7-deaths-in-24-hours-an-elderly-man-died-in-delhi-read-the-latest-report/