
Anandnagar, Maharajganj : रेल मंत्रालय के सदस्य कृष्ण कुमार वर्मा ने आज आनंदनगर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान, स्टेशन के पीछे पिछले करीब सात दशकों से दुकानदारी कर रहे व्यापारियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए अपनी आपबीती सुनाई।
दुकानदारों ने बताया कि वे देश की आज़ादी के समय से ही रेलवे विभाग से विधिवत एलॉटमेंट और लाइसेंस लेकर स्टेशन के पीछे दुकानें चलाते आ रहे हैं। इन दुकानों से ही उनके परिवार का भरण-पोषण होता रहा है। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, इलाज, दवा, शादी-विवाह सहित सभी आवश्यक खर्च इन्हीं दुकानों की आमदनी पर निर्भर रहे हैं।
व्यापारियों का कहना है कि हाल के दिनों में उत्पन्न परिस्थितियों के कारण उनका रोजगार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दुकानें बंद होने की स्थिति में वे और उनके परिवार भूखमरी, बेरोजगारी और असहायता की कगार पर पहुंच गए हैं। वर्षों से चले आ रहे व्यवसाय के अचानक खत्म होने से उनका जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।
दुकानदारों ने रेल मंत्रालय के सदस्य से मांग की कि उनकी समस्या का स्थायी समाधान निकालते हुए उन्हें न्याय दिलाया जाए, ताकि वे सम्मानपूर्वक अपना रोजगार जारी रख सकें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ध्रुव वर्मा, आशुतोष श्रीवास्तव, मुरली मनोहर मिश्र, सोनू जायसवाल, शिवम जायसवाल और अमित अग्रहरी मौजूद रहे।
रेल मंत्रालय के सदस्य कृष्ण कुमार वर्मा ने व्यापारियों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए उचित स्तर पर समाधान का भरोसा दिलाया।










