Maharajganj : दुर्घटना का पर्याय बनी रेलिंग विहीन पुलिया

भास्कर ब्यूरो

  • साल भर के अंदर दो की मौत, दर्जनों लोग घायल

Sinduriya, Maharajganj : सिंदुरिया से झनझनपुर मार्ग स्थित ग्राम सभा कसमरिया के पास बाल्मीकि चौराहा देवरिया ब्रांच के मधुबनी शाखा नहर पर रेलिंग विहीन पुलिया काफी दिनों से क्षतिग्रस्त होने से लोगों का आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस पुलिया पर साल भर के अंदर दो लोगों की मौत तो दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। ग्रामीणों के कई बार शिकायत करने के बाद संबंधित विभाग के कान में जूं नहीं रेंग रहा है। शायद विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।

सिंदुरिया से झनझनपुर मार्ग स्थित ग्राम सभा कसमरिया के पास बाल्मीकि चौराहा देवरिया ब्रांच के मधुबनी शाखा नहर पर रेलिंग विहीन पुलिया काफी दिनों से क्षतिग्रस्त होने से लोगों का आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रवासी सुनील यादव,मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार,उद्यम पटेल, विवेक प्रताप,ओमवीर अग्रहरी, रमेश यादव आदि लोगों ने बताया कि 6 दिसंबर 2024 को बिहार निवासी देवनारायण का इसी पुलिया से नीचे गिरने से मौत हो गया था। वहीं 17 दिसंबर 2025 को स्थानीय थाना क्षेत्र के मुजहना बुजुर्ग निवासी सोनू मिश्रा का भी पुलिया से नीचे गिरकर मौत हो गया है। साथ ही साल भर के अंदर दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए है।

कई बार संबंधित अधिकारियों से रेलिंग बनवाने की मांग की पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि मामले को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द उक्त रेलिंग विहीन पुलिया पर रेलिंग संबंधित विभाग से बनवाया जाए। जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानी का सामना न करना पड़े। इस सम्बंध में सहायक अभियंता सिंचाई विभाग घनश्याम गुप्ता ने बताया कि उक्त पुलिया निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है, बजट आते ही नया पुलिया निर्माण कार्य चालू हो जाएगा। डीएम के निर्देश पर तत्काल व्यवस्था के लिए पुलिया का रेलिंग विभाग द्वारा बनाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें