
भास्कर ब्यूरो
Thuthibari, Maharajganj : ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीम ने एक अवैध गोदाम पर छापेमारी कर 24 बोरी कॉफी बीज बरामद किए हैं। निचलौल एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार देर रात लक्ष्मीपुर खूर्द गांव में कार्रवाई की गई छापेमारी अवैध रूप से काफी बीज भंडारण किया गया था।
टीम ने मौके पर कुल 24 बोरियां कॉफी बीज को जब्त कर लिया गया जिन्हें आगे की कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है। छापेमारी के दौरान लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज मनोज यादव, कांस्टेबल भीम तथा राजस्व टीम लेखपाल भारतेंदु भी मौजूद रहे। प्रशासन द्वारा मामले की जांच जारी है।










