Maharajganj : प्रिया गौतम बनी एक दिन की प्रधानाचार्य

Kolhui, Maharajganj : छात्रों को नेतृत्व, प्रबंधन और उत्तरदायित्व का अनुभव कराने के उद्देश्य से कक्षा 12 की छात्रा प्रिया गौतम को कार्यवाहक प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्त किया गया। इस दौरान प्रिया गौतम ने प्रधानाचार्य के रूप में विद्यालय की शैक्षिक और अनुशासनात्मक गतिविधियों का संचालन किया।

उन्होंने प्रातः सभा का नेतृत्व करते हुए अनुशासन, परिश्रम और शिक्षा के महत्व पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। दिनभर उन्होंने कक्षाओं का भ्रमण किया, अध्यापकों से संवाद स्थापित किया और विद्यार्थियों को लगन और तत्परता के साथ शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर प्रबंधक संजीव राय, प्रधानाचार्य शत्रुघ्न राय, वरिष्ठ सहायक अध्यापक रामसेवक प्रसाद, मनोज कन्नौजिया, प्रेम नारायण, संजीव कुमार यादव, सुमित कुमार, महेंद्र भारती, शहे अबरार खान आदि ने प्रिया गौतम द्वारा पद का सक्रियतापूर्वक सदुपयोग करने पर उत्साह व्यक्त किया।

संस्था का मानना है कि इस तरह की पहल से छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है, आत्मविश्वास बढ़ता है और वे समाज एवं राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित होते हैं। परिवार प्रिया गौतम की इस सराहनीय उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

यह भी पढ़े : मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में जीता रजत पदक

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म की पहले दिन की कमाई आई सामने

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें