महराजगंज: प्रदुम्मन का शव पहुंचा घर, परिवार में छाया मातम

महराजगंज: सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदुआ बाजार स्थित बागापार – झनझनपुर मुख्य मार्ग पर पटेल ईंट उद्योग के सामने सोमवार की रात समय करीब 9:00 बजे दो बाईक आमने सामने में भीषण टक्कर हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए।

जिसमें घायल युवकों की पहचान अमरजीत वर्मा पुत्र रुदल वर्मा निवासी बहेरवा उम्र 32 वर्ष,गुंजेश यादव पुत्र सुदामा यादव 22वर्ष निवासी कोदईपुर बागापार ,निखिल पुत्र सिरी यादव निवासी बरईठवा उम्र 24 वर्ष प्रद्युम्न यादव पुत्र भगवंत यादव उम्र 25वर्ष निवासी कोदईपुर थाना कोतवाली के रूप हुआ है। सभी घायलों को स्थानीय लोगो व पुलिस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था।जहाँ जाँच के बाद चिकित्सको ने प्रदुम्मन यादव को मृत घोषित कर दिया।

साथ ही अमरजीत की हालत नाजुक देख चिकित्सको ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने हालत बिगड़ता देख पी जी आई लखनऊ के लिए रेफर कर दिया ।
शेष दो लोगो का इलाज महराजगंज में जारी है। बागापार चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनाम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।मंगलवार को शव घर पहुंचते ही मातम छा गया। बताते चले कि प्रदुम्मन दो भाइयों में छोटा था।

बड़ा भाई विनय यादव मुम्बई में रह कर कार्य करता है।जबकि प्रदुम्मन घर पर रहकर खेती का कार्य करता था। मृतक प्रदुम्मन के पास पत्नी सरिता के अलावा बड़ी लड़की रूही 3 वर्ष, व छोटा लड़का अंश 4 माह का है।पिता भगवंत,चाचा, व माता माला देवी बाबा बीरछड़ी यादव दादी,सहित सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।परिजनों ने आज रोहिंन नदी स्थित चानकी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। घटना को सुन ग्राम प्रधान विवेक प्रताप सिंह, नात रिस्तेदारो व शुभ चिंतको ने पीड़ित के घर पहुंच कर ढ़ाढस बधाया साथ ही उनकी आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप का टैरिफ बम : जापान-कोरिया के बाद अब इन देशों पर वार… आखिर में दी ये चेतावनी
https://bhaskardigital.com/trumps-tariff-bomb-after-japan-korea-now-attack-on-these-countries-finally-gives-this-warning/

Ajab -Gajab : चचा जी के ठुमकों ने मचाया इंटरनेट पर तूफान, ‘कजरारे’ गाने पर किया ऐसा डांस कि लोग बोले – ऐश्वर्या भी शरमा जाएं!
https://bhaskardigital.com/ajab-gajab-chacha-jis-dance-created-a-storm-on-the-internet-he-danced-on-the-song-kajraare-in-such-a-way-that-people-said-even-aishwarya-would-blush/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु