महराजगंज : 40 घंटे से बिजली गुल, गर्मी से लोग परेशान, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

महराजगंज। जसोमवार की देर शाम आई तेज आंधी-तूफान ने सिसवा ब्लॉक के कई गांवों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार, तूफान के दौरान बिजली का पोल कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे चिउटहा, बेलभरिया, हेवती, कर्मही समेत आसपास के गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है।

  • आंधी-तूफान में क्षतिग्रस्त हुआ बिजली पोल
  • ग्रामीण इलाकों में अंधेरा और गर्मी से हाहाकार

ग्रामीण लगातार 36 से 40 घंटे से अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। बिजली गुल होने के कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। दिन में चिलचिलाती धूप और रात में उमस भरी गर्मी ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को हो रही है। जहां एक ओर लोग बिजली विभाग से जल्द समाधान की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

वहीं दूसरी ओर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस गंभीर समस्या को लेकर चुप्पी साधे बैठे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मियों से संपर्क करने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन न तो किसी ने फोन उठाया और न ही मौके पर पहुंचकर कोई कार्रवाई की गई। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण उन्हें इस भीषण गर्मी में जीना दूभर हो गया है।

अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन कब जागता है और पीड़ित जनता को राहत कब मिलती है। भीषड गर्मी में जनता के सब्र का बांध टूटता जा रहा है

क्या कहते हैं जिम्मेदार?

जेई अनिकेत पाल ने बताया कि हम लोग परेशान है लेकिन अभी पोल जिले से आया नही है कुछ कमियां है जब आएगा तब बिजली का कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़े : इंग्लैंड दौरे के लिए वेस्टइंडीज महिला टीम घोषित, हेले मैथ्यूज करेंगी कप्तानी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ? गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए आशियाने झारखंड में पहली बार बना जदयू का अपना कार्यालय, CM नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन जिन बच्चों को 15-16 साल तक पाला-पोसा, उन्हें खुद ही दे दिया जहर पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे