
भास्कर ब्यूरो
Sonauli, Maharajganj : नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (यूएमएल) ने देश में बढ़ते राजनीतिक तनाव और कथित प्रतिगामी गतिविधियों के विरोध में शनिवार को राष्ट्रव्यापी जागरण सभा आयोजित की। इस अभियान के तहत रुपन्देही जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे। देवदह से बुटवल तक निकलने वाला जुलूस खास आकर्षण का केंद्र बना, जहाँ प्रदेश स्तर का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यकर्ता पार्टी के झंडों, बैनरों और नारों के साथ संगठित रूप में बुटवल की ओर बढ़ते दिखे। अनुमान है कि बुटवल की यह सभा प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी राजनीतिक भीड़ों में से एक रही। हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया।

यूएमएल नेतृत्व ने हाल की राजनीतिक हलचलों को देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया, संवैधानिक संस्थाओं और स्थिर शासन व्यवस्था पर सीधा हमला बताया। पार्टी का आरोप है कि संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने, राजनीतिक अस्थिरता बढ़ाने और पार्टी को बदनाम करने की योजनाएँ ही इस जागरण सभा की मुख्य वजह हैं।
यूएमएल के अनुसार, इस अभियान का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को एकजुट करना, जनता को मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों से अवगत कराना और किसी भी संभावित प्रतिगमन के खिलाफ मजबूत जनमत तैयार करना है। पार्टी का मानना है कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए जनता की सक्रिय भूमिका और जागरूकता बेहद ज़रूरी है।
बुटवल बना राजनीतिक केंद्र
प्रदेश स्तरीय मुख्य सभा बुटवल में आयोजित हुई, जहाँ पार्टी के शीर्ष नेता, जनप्रतिनिधि और हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभा स्थल पर राजनीतिक माहौल बेहद जोशीला और सक्रिय नजर आया। नेताओं ने अपने संबोधन में जनता से लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा के लिए सजग रहने और प्रतिगामी शक्तियों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की।
सभा में उमड़ी भारी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि यूएमएल का जनाधार अब भी बेहद मजबूत है।















