Maharajganj : फर्जी खबर प्रसारित करने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, कई पर केस दर्ज

भास्कर ब्यूरो

Maharajganj : महराजगंज पुलिस की लोगों से अपील -सोशल मीडिया पर किसी भी खबर को साझा करने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि करें और अफवाहों से बचें सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों के खिलाफ पनियरा पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए त्वरित कार्रवाई की है। मामला पनियरा थाना क्षेत्र का है, जहाँ एक ट्रक में आरडीएक्स विस्फोटक पदार्थ पकड़े जाने की फर्जी खबर सोशल मीडिया पर वायरल की गई। इस खबर ने जनपद में दहशत का माहौल पैदा कर दिया और सामाजिक अशांति की आशंका उत्पन्न हो गई।

पुलिस के अनुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स ने बिना किसी पुष्टि के यह दावा किया कि पनियरा क्षेत्र में एक ट्रक से भारी मात्रा में आरडीएक्स जब्त किया गया है। इस भ्रामक सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और पोस्ट करने वालों की पहचान की।अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि इस मामले में आठ नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पनियरा थाना में केस दर्ज किया गया है। नामजद आरोपियों में विपिन सिंह निवासी ग्राम फुलवरिया, थाना कोतवाली; मो. अख्तर निवासी ग्राम पकड़ी विशुनपुर, थाना घुघुली,श्यामसुंदर गौड़ निवासी ग्राम कोदईला, थाना भिटौली,अमित अग्रहरी निवासी शास्त्रीनगर, विट्टू विश्वकर्मा निवासी नदुआ,हरि गुप्ता निवासी कुआचाप, थाना पनियरा,अजय वर्मा सहित अन्य शामिल हैं।घुघुली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विपिन सिंह और मो. अख्तर को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट कोर्ट भेज दिया है।

वहीं थाना भिटौली ने श्यामसुंदर गौड़ को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। शेष आरोपियों की तलाश और जांच प्रक्रिया जारी है।एएसपी सिद्धार्थ ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलाना एक गंभीर अपराध है,जिससे न केवल कानून व्यवस्था प्रभावित होती है बल्कि आम जनता में भय और भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर निगरानी बढ़ा रही है और ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जनपद पुलिस की अपील

जनपद की पुलिस विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी खबर को साझा करने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि करें और अफवाहों से बचें। प्रशासन का उद्देश्य है कि जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे, और इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें