पुलिस ने जेसीबी से तस्करों को घेरा, तड़ातड़ चली गोलियां, कई पशु बरामद

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में भिटौली थाना क्षेत्र के भैंसा नहर पुल पर देर रात मंगलवार को पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। मुखबिर की सूचना पर पांच थानों की पुलिस टीम ने जेसीबी की मदद से इलाके की घेराबंदी की। इस दौरान पशु तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर को गोली लगी, जबकि दूसरा तस्कर मौके पर ही पकड़ लिया गया। घायल तस्कर की पहचान अशफाक पश्चिमी चंपारण बिहार के रूप में हुई है। वहीं, गिरफ्तार तस्कर की पहचान समीर जिला महराजगंज के रूप में की गई। घायल तस्कर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, परतावल ले जाया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पशु तस्करों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। इलाके में सक्रिय तस्करों की धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। इस कार्रवाई से तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस द्वारा दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर अग्रिम कर्यवाही किया जा रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें