महराजगंज : सिसवा बाजार व खड्डा रेलवे स्टेशन पर अंग्रेजी शराब का जखीरा पुलिस ने किया बरामद

सिसवा बाजार, महराजगंज। रेलवे सुरक्षा बल कप्तानगंज द्वारा गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग स्थित महराजगंज जिले सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन व कुशीनगर जिले खड्डा रेलवे स्टेशन पर पर सुरक्षा ड्यूटी के दौरान एक महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई। सिसवा रेलवे प्लेटफार्म संख्या एक पर पूर्वी साइड स्थित बेंच के नीचे दो लावारिस झोले पाए गए, जिनमें से एक सफेद प्लास्टिक का झोला था और दूसरा नीले रंग का कपड़े का बना हुआ था। इन झोलों की जांच करने पर उनमें बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

आरपीएफ इंस्पेक्टर परमेश्वर कुमार के अनुसार सफेद झोले में 8PM ब्लैक व्हिस्की के 04 बोतल, रॉकपोर्ड क्लासिक व्हिस्की के 04 बोतल तथा नीले झोले में मैजिक मोमेंट ग्रीन के 05 बोतल और मैजिक मोमेंट ब्लू के 03 बोतल पाए गए। कुल मिलाकर जब्त की गई शराब की बाजार कीमत ₹9510/- आँकी गई है।

वही उन्होंने बताया कि कान्स सतेंद्र कुमार गुप्ता, कॉन्स अजीत कुमार द्वारा रेलवे स्टेशन खड्डा पर स्टेशन सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे कि प्लेटफार्म संख्या एक पर ब्रिज के नीचे ब्रेंच के पास एक झोला व काले रंग का बैग तथा नीले रंग का बैग लावारिस हालत मे मिला जिसे खोलकर देखने पर उसमे सिग्नेचर प्रीमियम व्हिस्की 108 अदद, 8PM व्हिस्की 40 अदद कुल कीमत 29640/- रूपये को पाकर जब्त किया गया l

इंस्पेक्टर RPF परमेश्वर कुमार, हेड कांस्टेबल ओम बीर, दरोगा अजय राय की संयुक्त टीम ने रेलवे सुरक्षा बल ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बरामद सामग्री को अपने कब्जे में लिया और आगे की कानूनी कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। शराब किसके द्वारा छोड़ी गई थी या किन उद्देश्यों से लाई गई थी, इस बारे में जांच की जा रही है। यह कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे परिसर को अवैध गतिविधियों से मुक्त रखने के उद्देश्य से की गई है।

इस सफलता से यह स्पष्ट होता है कि रेलवे सुरक्षा बल अपराध और अवैध गतिविधियों के प्रति सजग एवं प्रतिबद्ध है। स्टेशन पर तैनात जवानों की सतर्कता और जिम्मेदारीपूर्ण कर्तव्यपालन की सराहना की जा रही है।

यह भी पढ़ें – एक और झटका : IIT बॉम्बे का बड़ा कदम. .. तुर्की यूनिवर्सिटी से सभी समझौते निलंबित

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर