महराजगंज : ठूठीबारी में पुलिस ने मारा छापा, अवैध पटाखों का बड़ा जखीरा बरामद

निचलौल, महराजगंज। ठूठीबारी कस्बे में गुरुवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखों का विशाल जखीरा बरामद किया। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर नायब तहसीलदार पीयूष जायसवाल के नेतृत्व में की गई। टीम ने ठूठीबारी-निचलौल मार्ग पर स्थित एक मकान पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध रूप से रखे गए पटाखे जब्त किए।

कार्रवाई के दौरान कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा, एसआई दिव्य प्रकाश मौर्य, लालचंद वर्मा, महिला एसआई खुश्बू, का.मनोहरयादव, मृत्युंजय तिवारी, निलेश पांडेय समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। बरामद पटाखों की कीमत हजारों रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से बरामद माल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

नायब तहसीलदार पीयूष जायसवाल ने बताया कि दीपावली के मद्देनज़र अवैध रूप से पटाखों का भंडारण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है ताकि त्योहारों के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो।

यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : जदयू की दूसरी लिस्ट जारी में 44 को मिला टिकट; मगर कट गया गोपाल मंडल का नाम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें