महराजगंज : केवलापुर खुर्द कांड में पुलिस की लापरवाही पड़ी भारी, थानाध्यक्ष निलंबित

चौक बाजार, महराजगंज। चौक थाना क्षेत्र के केवलापुर खुर्द गांव में युवती की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस की लापरवाही को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कड़ा रुख अपनाते हुए तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष चौक रामचरन सरोज को निलंबित कर दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने प्रकरण को गंभीरता से न लेते हुए समय से हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया, जिससे पीड़ित परिवार में भारी आक्रोश पनप गया।

उल्लेखनीय है कि घटना 27 व 28 मई की रात की है, जब केवलापुर खुर्द गांव में एक युवती का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला था। परिजनों ने इसे सुनियोजित हत्या बताते हुए स्थानीय पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन चौक थाने की पुलिस ने इसे आत्महत्या मानते हुए मामले को नजरअंदाज कर दिया।

मामले में न्याय न मिलने से क्षुब्ध पीड़ित परिवार ने सीधे पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की मांग की। इसके बाद एसपी ने न सिर्फ तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया, बल्कि थानाध्यक्ष की भूमिका पर नाराजगी जताते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। एसपी के निर्देश पर अब केस को हत्या के एंगल से जांचा जा रहा है और कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

बरगदवा से आये ओमप्रकाश गुप्ता को सौंपी गई चौक थाने की बागडोर अब बरगदवा थाने के अनुभवी प्रभारी गुप्ता से आम जनमानस में उम्मीद जगी है कि नए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत