
महराजगंज। बारावफात पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले जुलूस को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इस महत्वपूर्ण धार्मिक अवसर पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद के समस्त सीओ एवं थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस फोर्स के साथ भ्रमणशील रहकर सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहे हैं। इस दौरान सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल द्वारा पैदल गश्त फ्लैग मार्च और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी की जा रही है। ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को रोका जा सके।जुलूस के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का उपयोग किया जा रहा है।
जुलूस के आयोजकों और शांति समिति के सदस्यों के साथ पुलिस ने समन्वय बैठकें आयोजित की जा चुकी है ताकि सभी पक्षों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित हो और जुलूस शान्ति पूर्वक संपन्न हो सके।
पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्रों में तैनात पुलिस बल की ड्यूटी का नियमित निरीक्षण करें और किसी भी स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने कहा कि बारावफात का पर्व शांति और भाईचारे का प्रतीक है। हमारी प्राथमिकता है कि यह जुलूस पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो। इसके लिए पुलिस बल पूरी तरह सतर्क और तत्पर है। हम जनता से अपील करते हैं कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करें।
बारावफात पर चार प्वाइंटों पर रहेगा रूट डायवर्जन
जिले में मुस्लिम समुदाय की ओर से बारावफात का त्योहार मनाया जा रहा है जिला प्रशासन के निर्देश पर यातायात पुलिस की ओर से शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर और सकुशल बनाने के लिए भारी व व्यावसायिक वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है।यातायात प्रभारी निरीक्षक अरूणेंद्र प्रताप सिंह ने दैनिक भास्कर को बताया कि सुबह नौ बजे से लेकर रात्रि नौ बजे तक शहर में भारी वाहनों और व्यावसायिक वाहनाें के प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि चार नो एंट्री डायवर्जन प्वाइंट बनाए गए है।
यह भी पढ़े : Barabanki : श्रीरामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में लाठी चार्ज मामले में दरोगा और सिपाही निलंबित