
भास्कर ब्यूरो
Bargadwa, Maharajganj : पुलिस ने दिन रविवार को बरगदवा थाना क्षेत्र के सभी ड्रोन कैमरा संचालको की मीटिंग किया गया । जिसमें क्षेत्र सभी ड्रोन कैमरा संचालको से ड्रोन कंटोलर को कब्जे में लेकर थाना स्थानीय पर जमा किया गया व ड्रोन कैमरे को सुरक्षित रखा गया । बतादे की ड्रोन कैमरे को लेकर अफवाहों , चोरी जैसी घटनाओं आदि ड्रोन कमरे उड़ने आदि अफवाहों से बचने के लिए प्रेरित किया । किसी को कोई भी प्रकार की दिक्कत हो तो पुलिस को सूचना दें।
बरगदवा थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र के सभी ड्रोन कैमरा के संचालको के साथ बैठक किया गया । वही ड्रोन कैमरे संचालको से कुल 9 ड्रोन कंटोलर को कब्जे में लेकर थाना स्थानीय पर जमा कर सुरक्षित रखवाया गया । यह अफवाहों से बचने व आगामी त्योहारों को सुरक्षित सम्पन्न कराने को लेकर कदम उठाई गई ।