Maharajganj: परतावल डंपिंग ग्राउंड में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Maharajganj: नगर पंचायत परतावल के वार्ड नम्बर-14 महात्मा गांधी नगर में स्थित डंपिंग ग्राउंड में आज चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया और अधिशाषी अधिकारी कनुप्रिया शाही ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए और उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। यह पहल स्वच्छता और हरियाली को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे क्षेत्र में पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी।

चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने कहा कि अगर वृक्षारोपण नहीं किया गया तो आने वाले समय में प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याएं और भी भयावह रूप ले सकती हैं। पेड़ पौधे हमारे पर्यावरण के रक्षक हैं, इनकी कमी से न केवल वायु प्रदूषित होगी बल्कि जल संकट और तापमान में वृद्धि जैसी गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

अधिशाषी अधिकारी कनुप्रिया शाही ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। ये न केवल पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि जीवनदायिनी ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी स्वयं लेनी चाहिए।

इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि भगवान दत्त पाण्डेय, रोशन राजभर, भाजपा मण्डल मंत्री सतीश मिश्रा, नागेश कशौधन, कमालुद्दीन खान एवं नगर कार्यालय के प्रधान लिपिक निसार अहमद, कंप्यूटर ऑपरेटर शिवम द्विवेदी, राजकुमार पाल, सर्वेश सिंह, सफाई नायक प्रभारी आनन्द गुप्ता, देवराज सिंह, अंबुज शुक्ला, दीपक मद्धेशिया, अभिनाश सिंह, दिलीप चौधरी, आशीष गुप्ता, बृजेश गौतम, वशिष्ठ सिंह समेत समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:

मुजफ्फरनगर : ढाबे वाला ‘गोपाल’ निकला ‘तजम्मुल’, पैंट उतार चेकिंग पर भड़के थे ओवैसी, अब तजम्मुल ने खुद बताई सच्चाई
https://bhaskardigital.com/muzaffarnagar-dhaba-owner-gopal-turned-out-to-be-tajammul/

लखनऊ : LDA की जमीन पर फर्जीवाड़ा, 9 के खिलाफ F.I.R.
https://bhaskardigital.com/lucknow-fraud-on-lda-land-fir-against-nine/

बागेश्वर धाम हादसा : धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने की चल रही थी तैयारी तभी गिर गया टीन, घायलों की संख्या हुई 10
https://bhaskardigital.com/bageshwar-dham-accident-celebrate-dhirendra-shastri-birthday/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग