
Kolhui, Maharajganj : जनपद महराजगंज और सिद्धार्थनगर को बाँटने वाली घोंघी नदी सेतु के निकट करीब 15 फुट नीचे पड़ी दुर्घटनाग्रस्त पिकअप का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। यह मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद के पश्चिमी छोर पर घोंघी नदी पुल के निकट क्षेत्र के ग्राम जिगिनिहा की सीमा में कोल्हुई-लोटन मार्ग से सटी उक्त पिकअप को सुबह से ही राहगीर देख रहे हैं, परंतु कोई भी इसका पता नहीं लगा पा रहा है।
हैरत की बात यह भी है कि खबर लिखे जाने तक उस पिकअप का मालिक भी सामने नहीं आया। आखिर उस पिकअप में क्या लदा था, इसका भी कोई पता नहीं चल पाया है। वहीं, 15 फुट नीचे गिरने के बाद चालक की हालत क्या हुई होगी, इसका भी कुछ पता नहीं चल रहा है।
लोग अंदेशा जता रहे हैं कि रात में दुर्घटनाग्रस्त पिकअप के चालक आदि को उनके परिजन उठा ले गए होंगे, जिनका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad : एसीपी ने एनआर गार्डन में संभ्रांत लोगों के साथ की मीटिंग
Basti : गांवों में चोरों का खौफ, लाठी-डंडा लेकर रात भर दे रहे पहरा