महराजगंज : 35 साखू चिरान के साथ पिकअप पकड़ी, वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

पनियरा , महराजगंज : स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोनहा में वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को सांयकाल अवैध रूप से ले जाई जा रही 35 अदद साखू की लकड़ी के चिरान से लदी एक पिकअप को पकड़ा। वनकर्मियों को देखकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। वन विभाग ने पिकअप को जब्त कर लिया है और चालक समेत दो अन्य के खिलाफ कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार, बाकी रेंज के रेंजर जगदंबा पाठक को सूचना मिली थी कि सफेद रंग की एक पिकअप UP 53 BT 0359 में अवैध साखू की लकड़ी का चिरान लादकर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही बाकी रेंज के स्टाफ ने रास्ते में घेराबंदी कर पिकअप को रोक लिया। वन विभाग की टीम को देखते ही वाहन चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल हो गया।

रेंजर जगदंबा पाठक ने बताया कि तत्काल कार्रवाई करते हुए गाड़ी को सीज कर दिया गया है और अवैध साखू का चिरान जब्त कर लिया गया है। इस मामले में वाहन चालक अजय पुत्र बाबूलाल, निवासी ग्राम गोनहा, और दो अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ 26 फॉरेस्ट एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है। इस दौरान वन दरोगा अजीत पति त्रिपाठी, वन दरोगा प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: मेरठ: ट्रक से टायर चुराकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, पांच गिरफ्तार

AI News : ये 40 नौकरियां हैं AI प्रहार से सुरक्षित, माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट ने बताया भरोसेमंद सच

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें