महराजगंज : ब्लॉक बनने से लोगों को सहूलियत मिलेगी और गांवों का तेजी से विकास होगा


महराजगंज : कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह के अथक प्रयासों का ही नतीजा है कि भिटौली ब्लॉक बनने की ओर अग्रसर है। लंबी कागज़ी प्रक्रियाओं के बाद आम जनमानस में एक उम्मीद जगी है कि बहुत जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार भिटौली को ब्लॉक घोषित कर सकती है।

भिटौली को ब्लॉक बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने वर्षों तक शासन-प्रशासन के समक्ष हर मंच पर मजबूती से अपनी बात रखी। आज उन्हीं के जनहित के इस मुद्दे पर सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

पिछले वर्ष मार्च में उत्तर प्रदेश शासन के ग्राम्य विकास अनुभाग से शरद कुमार सिंह को अवगत कराया गया था कि महराजगंज जिले के भिटौली बाजार को जनहित में ब्लॉक बनाने की मांग नीतिगत मामला है और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए प्रक्रिया गतिशील है।

इस संबंध में शरद कुमार सिंह ने दैनिक भास्कर से कहा, भिटौली मेरी कर्मस्थली है। इसे ब्लॉक बनवाना मेरा सपना था, जो अब साकार होने की ओर है। उम्मीद है कि बहुत जल्द ही शासन इसे ब्लॉक घोषित करेगा, जिससे गांवों का विकास तेजी से होगा।

ठूठीबारी और अड्डा बाजार को भी ब्लॉक बनाने की कवायद शुरू, बैठक में पेश होगी पंचायतों की संख्या व जनसंख्या रिपोर्ट

भिटौली को ब्लॉक बनाने का प्रस्ताव पहले ही प्रस्तुत किया जा चुका है, वहीं अब ठूठीबारी और नौतनवा के अड्डा बाजार को भी इस प्रक्रिया में शामिल किया गया है।

इस संदर्भ में मंगलवार को जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कन्नौजिया ने संबंधित खंड विकास अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि किन ग्राम पंचायतों को नया विकास खंड बनाया जाए।

भिटौली के लिए पहले ही 63 ग्राम पंचायतों का प्रस्ताव ग्राम्य विकास आयुक्त को भेजा गया था, लेकिन अब तक उसे स्वीकृति नहीं मिली है। प्रस्ताव के अनुसार, भिटौली के लिए घुघली की 21, परतावल की 15, पनियरा की 12, सदर की 7 और सिसवा की 8 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है।

अब निचलौल ब्लॉक के ठूठीबारी और नौतनवा के अड्डा बाजार को भी इस प्रक्रिया में जोड़ा गया है।

जिला विकास अधिकारी द्वारा जारी पत्र के अनुसार, आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश, लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के आधार पर यह प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। बैठक में नौतनवा, निचलौल, बृजमनगंज, लक्ष्मीपुर, पनियरा, घुघली, सदर, श्यामदेउरवा और परतावल ब्लॉकों के खंड विकास अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।

अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने विकास खंड की कुल ग्राम पंचायतों की संख्या और जनसंख्या संबंधी रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित हों।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय विद्यालय: देश के सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्कूलों में शुमार, नाममात्र फीस में उच्च शिक्षा, फिर भी घट रहा है दाखिला
8000 प्रकाशवर्ष दूर एपेप में दर्ज हुई ब्रह्मांडीय तबाही, जेम्स वेब ने दिखाई दो तारों की आखिरी सांसें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल